चहनियां। महा कपालिक योगीराज बाबा कीनाराम जी की छट्ठी पर्व शुक्रवार को रामगढ़ स्थित मठ में धूमधाम पूर्वक बनाया गया । लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रवंधक धनञ्जय सिंह व कार्यालय प्रभारी पंकज पाण्डेय द्वारा पूजन अर्चन विधिवत किया गया । उपस्थित लोगों में महनभोग प्रसाद का वितरण हुआ । रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में 25 से 27 अगस्त तक बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाये जाने के 6 दिन बाद लोलार्क षष्ठी के दिन अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी की छट्ठी महोत्सव का आयोजन किया जाता है । शुक्रवार को बाबा कीनाराम महोत्सव को बड़ा रूप देने वाले धनंजय सिंह ने कार्यालय प्रभारी पंकज पाण्डेय के साथ मिलकर सुबह बाबा की आरती के बाद प्रातः 8:00 बजे हवन पूजन व आरती द्वारा अखंड धूनी और बाबा कीनाराम जी के समाधि का पूजन अर्चन किया । 9:00 बजे से पूज्य बाबा कीनाराम जी का श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन पूजन व दोपहर 12:00 बजे प्रसाद वितरण हुआ । देर रात तक क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । छठ्ठी कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभुनाथ पाण्डेय, मुलायम यादव, किशन चौरसिया, मुकेश साहनी, पुरोहित देवदत्त पाण्डेय समेत आदि लोग उपस्थित थे । वहीं मारूफपुर स्थित वैष्णव रामशाला में भी मठ के पुजारी तिलकधारी शरण दास, दुर्गेश पांडेय, अनिल यादव, शैलेष श्रीवास्तव आदि की टीम ने बाबा कीनाराम का पूजन अर्चन हवन करके भोग लगाकर छट्टी कार्यक्रम विधिवत रूप से मनाया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post