सकलडीहा चंदौली। तहसील क्षेत्र सकलडीहा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण कार्य कियाजा रहा है। विदित हो कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर लगातार कड़े निर्देश जारी किए जा रहे हैं वहीं अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह के साथ अन्य अधिकारी गण बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार जायजा ले रहे हैं।एवं बाढ़ प्रभारी नायब तहसीलदार रवि रंजन के द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों मे राहत सामग्री भी लगातार पहुंचाई जा रही है।वही बाढ़ प्रभावित गांव मुकुंदपुर, नादी, गौसपुर, सैदपुर, दीया, पसहटा, चकरा, गद्दोचक, नेकनामपुर, कोरी सहित गांव का दौरा किया जा रहा है वहीं किसानों कि फसल भी प्रभावित होती नजर आ रही है।जबकि27अगस्त को अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने अपने निरीक्षण में बताया था कि बाढ़ प्रभावित किसानों से बातचीत कर जल्द ही प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।वहीं आज सक्षम अधिकारियों द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर राहत कार्य लगातार किए जा रहे हैं जिन ग्रामीणों के घर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं उनके लिए रहने खाने के साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। ईसी कदम में आज तहसील सभागार से कई गाड़ियों पर राहत सामग्री मारकर बाढ़ राहत क्षेत्रों में पहुंचाई जा रही है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post