नयी दिल्ली।सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में हर साल 15 लाख करोड़ रुपए का ईंधन आयात किया जाता है और इस आयात पर निर्भरता कम करने के लिए वैकल्पिक ईंधन पर ध्यान देने की जरूरत है।गडकरी ने कहा कि कृषि उद्योग को प्रौद्योगिकी की मदद से वैकल्पिक ईंधन पर ध्यान देने की ज़रूरत है। उनका कहना था कि हमारी 65-70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है जबकि देश में कृषि वृद्धि दर मात्र 12 से 13 प्रतिशत ही है।गन्ना उद्योग और गन्ना किसान को विकास का वाहक बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारा अगला कदम चीनी को राजस्व सृजन के लिए सह-उत्पादन बनाने का होना चाहिए। चीनी उद्योग को चीनी का उत्पादन कम कर सह उत्पादों को बढ़ाना चाहिए। इसके ज़रिए किसान को खाद्य उत्पादक के साथ ही ऊर्जा उत्पादक भी बनाया जा सकेगा।गडकरी ने कहा कि इस वर्ष जहां हमारी आवश्यकता 280 लाख टन चीनी की थी, उत्पादन 360 लाख टन से अधिक हुआ। ज़रूरत इसका इस्तेमाल इथेनॉल बनाने में किये जाने की है क्योंकि इथेनॉल की इस समय बहुत ज्यादा आवश्यकता है। पिछले साल की क्षमता 400 करोड़ लीटर इथेनॉल की थी और अब इसका उत्पादन और बढ़ाने की ज़रूरत है।उन्होंने कहा,“देश ने फ्लेक्स इंजन लॉन्च करने का निर्णय लिया है। बजाज, हीरो और टीवीएस पहले से ही फ्लेक्स इंजन बना रहीं हैं, कई कार निर्माताओं ने भी फ्लेक्स इंजन मॉडल लॉन्च करने का वादा किया है।”
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post