सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन कार्यक्रम में सकारात्मक सहयोग करने सम्बन्धी बैठक की गयी। बैठक में उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतदेय स्थल यानी बूथों को 1500 वोटर पर संभजन बांटने का निर्देश दिया है। पहले एक बूथ पर 1200 मतदाता तय थे। इस क्रम में जिले में कार्य शुरू हो गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार मिश्रा ने इस विषय को लेकर राजनीतिक पार्टियों व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की गयी। साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देश से अवगत कराया। राजनीतिक पार्टियों से उन्होंने अपील की कि एक बूथ पर एक बूथ लेवल एजेंट की तैनाती करें ताकि इस कार्य को बीएलओ सही ढंग से पूर्ण कर सकें। निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि बूथ संभाजन के दौरान इस बात काध्यान रखा जाए कि वोटर को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। मतदाता के घर से बूथ की दूरी दो किलोमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। उक्त के सम्बन्ध में राजनैतिक पार्टियों सुझाव/आपत्ति मांगा गया था, जिसके सम्बन्ध में तीन पार्टियों द्वारा तीन आपत्ति/सुझाव प्राप्त हुआ, जिसे सम्बन्धित विधानसभावार उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को नियमानुसार जाॅच करवाते हुए आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने पुनः राजनैतिक के प्रतिनिधियों से अपील किया कि मतदेय स्थल के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो लिखित रूप से एक दिन के अन्दर सम्बन्धित उप जिलाधकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को अवगत करा दे, जिसे समयान्तर्गत कार्यवाही की जा सके। आयोग ने यह भी कहा है कि किसी केनद्र पर दो बूथ है, तो 1500 मतदाता प्रति मतदेय स्थल के रूप में समायोजित करने क कोशिश की जाए ताकि बूथों की संख्या कम हो सके। किसी बूथपर अगर पांच सौ मतदाता हैं तो दूसरे अन्य बूथ से जोड़ने की कोशिश हो लेकिन यह जरूर ध्यान रखा जाए कि वोटरों को परेशानी न हो। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आधार नम्बर एकत्रीकरण के लिए 04 सितम्बर,2022 एवं 25 सितम्बर,2022 दिन रविवार को विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। कैम्प जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर किया गया है, जहां पर मतदाता सूची में शामिल मतदाता फार्म-6बी में अपना आधार नम्बर भरकर बूथ लेबल अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते हैं। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नमबर को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा, इसे डबल लाक में सुरक्षित रखा जायेगा। इस दौरान बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया आयोजित वाले विशेष कैम्प आयोजन के सम्बन्ध में गांव स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे जन सामान्य को इसका लाभ मिल सके। बैठक में उपस्थिति निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को मोबाईल पर ‘‘गरूणा ऐप‘‘ के बारे में प्रशिक्षित भी किया गया। बैठक मंें मा0 विधायक राबर्ट्सगंज श्री भूपेश चैबे, मा0 विधायक घोरावल डाॅ0 अनिल कुमार मौर्या, सांसद प्रतिनिधि, भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चैबे, भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी के अशोक कनौजिया, सी0पी0आई0(एम0) के नन्दलाल आर्य, समाजवादी पार्टी के अनिल यादव, तहसीलदारगण, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार सिंह, निर्वाचन कार्यालय के सुनील कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post