7 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए बीओ रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार

बाँदा।झांसी से आई 11 सदस्यीय एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को शाम विकास भवन से क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी को सात हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा। टीम उसे अपने साथ ले गई है। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रामबाबू वर्मा तिंदवारी ब्लाक में तैनात हैं। साथ ही बिसंडा ब्लाक का भी चार्ज मिला है।बगलन पुरवा निवासी व पीआरडी जवान भैरोदीन कुशवाहा ने एंटी करप्शन, झांसी यूनिट में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।आरोप लगाया था कि विकास भवन स्थित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्राविधिक कार्यालय में कार्यरत बीओ व डीएम कालोनी निवासी रामबाबू कंप्यूटर में नाम व अभिलेख फीड करने और ड्यूटी लगाने के लिए सात हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं।राम बाबू पर पहले भी पीआरडी के जवानों घूस लेने का आरोप लगा चुका हैं। लेकिन तभी कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। शिकायत पर झांसी और कानपुर की 9 सदस्य टीम ने क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में छापा मारते हुए आरोपी अधिकारी को 7000 घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। और शहर कोतवाली पुलिस को सौंपते हुए पूरे मामले में कार्यवाही की है।झांसी यूनिट के इंस्पेक्टर अंबरीश कुमार यादव ने बताया कि धरपकड़ से पूर्व उन्होंने डीएम से दो गवाह देने का अनुरोध किया था। उनके स्वीकृति पर कार्रवाई के दौरान सदर तहसील के नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह व नगर पालिका परिषद के सहायक अभियंता श्रीश सिंह गवाह के रूप में मौजूद रहे।