मन को पवित्र रखने से ही आता है सेवा का भाव-स्वामी अभेदानन्द जी महाराज

प्रयागराज | रोटरी क्लब इलाहाबाद की पहल पर प्रयागराज के 12 रोटरी क्लब व महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में 27 अगस्त 2022 को पतंजलि नर्सरी तेलियरगंज के प्रेक्षागृह में डरबन दक्षिण अफ्रीका से पधारे चिन्मय मिशन के प्रमुख सुप्रसिद्ध विचारक व आधात्मिक गुरु स्वामी अभेदानन्द महाराज जी का व्याख्यान सम्पन्न हुआ।अपने व्यक्तव्य में स्वामी जी ने रोटरी के सामाजिक कार्यों की भूरि भूरि सराहना करते हुए कहा कि रोटरी दशकों से समाज के विभिन्न अंगों के साथ मिलकर सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है लेकिन सेवा भाव तभी जागेगा जब मन निर्मल व स्वस्थ रहेगा।इससे पूर्व स्वामी अभेदानन्द जी महाराज का स्वागत मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल अग्रवाल ने माल्यार्पण कर किया।कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता स्वामी अभेदानन्द जी महाराज तथा अन्य गण्यमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया गया।यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष व असिस्टेंट गवर्नर रवींद्र गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रयागराज में स्थापित 12 रोटरी क्लब ने मिलकर किया था।कार्यक्रम सलाहकार के रूप में यशोवर्धन ने कार्यक्रम के आयोजन को नई ऊंचाइयां दीं।कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ मनीषी बंसल ने तथा आभार संजीव गोयल ने व्यक्त  किया।कार्यक्रम में रोटरी इलाहाबाद के अध्यक्ष देशदीपक आर्य,कृष्णा गुप्ता,मा0न्यायमूर्ति राजेश कुमार,प्रदीप मुखर्जी,स्तुति अग्रवाल, अजय अग्रवाल,सुनील जायसवाल, डॉ अशोक शुक्ल,डॉ गोपाल कृष्ण गुप्ता,संजय गुप्ता,देवप्रिया मुखर्जी व स्वतंत्र शर्मा उपस्थित रहीं।