फतेहपुर। ललौली कस्बे की विभिन्न समस्याओं को लेकर शनिवार को उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें सभी समस्याओं के निस्तारण कराए जाने की आवाज उठाई गई। उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपकर बताया कि मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर कस्बा ललौली में बहुतायत संख्या में स्थानीय नागरिक निवास करते हैं। मुख्य मार्ग सहित अन्य विकसित बाजार में लगभग 400 व्यापारी व्यापार करते हैं।समस्याएं गिनाते हुए बताया कि कस्बा ललौली के आगमन व प्रस्थान द्वार के बीच रास्ते में क्षतिग्रस्त सड़क पर विशाल जलकुंड बना हुआ है। जिसकी वजह से लोग दुर्घटना ग्रस्त होते रहते हैं। जनक्षति की आशंका बनी रहती है। कस्बे के स्थानीय व्यापारी विजय गुप्ता मोटरसाइकिल से आते वक्त जलकुण्ड में पड़े बोल्डर की चपेट में आकर दुर्घटना ग्रस्त होकर दिवंगत हो गए। इसलिए अतिशीघ्र क्षतिग्रस्त सड़क को बनवाया जाए। ताकि जनक्षति रोकी जा सके। कस्बा ललौली में आवंटित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित डाक्टरो सहित उपचार की अनेक सुविधाओं का आभाव बना हुआ है। जिसकी वजह से स्थानीय कस्बावासी नियमित यथोचित उपचार से वंचित रहते हैं। मांग किया कि व्यवस्था को संचालित कराने हेतु दिशा निर्देश जारी किये जाएं। कस्बा में यात्रियों हेतु पेयजल प्रसाधन सुविधा बसस्टैंड आवंटन आदि की सुविधा से वंचित है। सुविधा के संचालन हेतु दिशा निर्देश जारी किए जाएं। इस मौके पर अनिल वर्मा,मनोज साहू, कृष्ण कुमार तिवारी, प्रेमदत्त उमराव, बब्लू गुप्ता, अशरफ अली, सेराज अहमद, मनोज मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post