प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से ग्रहण कर उसे विद्यालयों में करें लागू : बीएसए

कौशाम्बी।निपुण भारत मिशन को धरातल पर उतारने के लिए बी आर सी मंझनपुर में गुरुवार को शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा की यह प्रशिक्षण बुनियादी शिक्षा तथा संख्या ज्ञान को लेकर जिसमे वर्ष 2026 तक स्कूल में अध्ययनरत कक्षा एक से तीन तक के सभी बच्चों को शासन द्वारा निर्धारित किए लक्ष्य में निपुण बनाना है।इसमें बच्चों के भाषा तथा गणितीय ज्ञान में दक्ष करना है।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतें और पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर उसे विद्यालयों में लागू करें।पहले चरण में 100 शिक्षकों को दो बैच बनाकर चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र मोहन सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर बीएसए का स्वागत किया।इस मौके पर संदर्भदाता ओम दत्त त्रिपाठी, मायापति त्रिपाठी,अतुल प्रकाश प्रजापति, अनूप कुमार कृष्णकांत तिवारी सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।