मुख्य मार्ग पर पानी को लेकर कस्बावासियों ने किया प्रदर्शन

चहनियाँ/चंदौली। चहनियाँ कस्बा में पीडियूनगर मुख्य मार्ग पर हल्की सी बरसात होने पर ही गढ्ढेयुक्त सड़क पर पानी लगने से लोगो को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है । कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नही होने पर नाराज कस्वावासीयो ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया । आंदोलन करने की चेतावनी दी है । चहनियाँ वाया पीडियूनगर मुख्य मार्ग सड़क गढ्ढो से परिपूर्ण है । एक चलने के बाद लोग दोबारा नाम नही लेते है । उससे भी बुरी स्थिति चहनियाँ कस्बे में पीडियूनगर मार्ग की है । जो सड़क पर गढ्ढो में पानी भरने से लोग गिरकर घायल हो रहे है । यह स्थिति लोग बिगत कई वर्षों से झेल रहे है । सड़क पर कहा गढ्ढा है व कहा पानी है, लोगो को पता नही चल पाता है । प्रतिदिन आने जाने वाले लोग अंदाजा लगाकर आते जाते है किंतु नये लोग आने जाने वाले गिरकर घायल हो जाते है । कस्वावासीयो द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयो के समक्ष गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई । नाराज कस्बावासियों ने प्रदर्शन कर नाराजगी ब्यक्त की । कस्बावासियों का कहना है कि प्रदेश सरकार जब पहली बार सत्ता में आयी तभी सड़को को गढ्ढामुक्त करने निर्देश दिया था । किंतु इस सरकार में प्रदेश के मुखिया का भी निर्देश का कोई असर नही हुआ । अब कस्बा के लोग आंदोलन के मूड में है । इस दौरान रामानन्द यादव,बब्बू सिंह, पुल्लु अहमद,जितेंद्र चौहान,आलोक,समीन बाबू आदि उपस्थित थे ।