एसडीएम अधीक्षक की निगरानी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुई आवश्यक बैठक

सकलडीहा चंदौली। सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज 25 अगस्त को सकलडीहा तहसील अंतर्गत  नागरिकों का श्रम कार्ड से गोल्डन कार्ड बनाने के विषय में सीएससी अधीक्षक व एसडीएम की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक की गई थी जिसमें सकलडीहा सीएससी अंतर्गत जितने भी एनएम कार्यकर्ता मौजूद हैं उन सभी लोगों को बुलाया गया था वही इन सभी लोगों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि प्रत्येक एनम लगभग 400 श्रमिकों का कार्ड बनवाने का कार्य करेंगे जिनमें इनके सहयोगी आशा इस कार्य को पूरा कराने में पूरा सहयोग करेंगी। जबकि यह कार्य 24 अगस्त से ही प्रारंभ कर दिया गया है  जिसमें जिले के श्रम प्रवर्तन अधिकारी डीके मौर्य द्वारा सभी ब्लाक अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि वे सभी लोग अपने-अपने ब्लॉक अंतर्गत आने वाले प्रत्येक गांव के मजदूर असहयोग का गोल्डन कार्ड आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य शीघ्र से शीघ्र कराने का कष्ट करें। इस कड़ी में सकलडीहा ब्लॉक सभागार में इस कार्य को प्रारंभ कर दिया गया जिसमें 24 अगस्त को सुबह से ही काफी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली जहां लोग अपने अपने गोल्डन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कटिबद्ध लाइन में लगे हुए थे और इस कार्य को करने के लिए वहां पर सक्षम कर्मचारी भी नियुक्त किए गए थे। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाली आशा कार्यकत्री भी इस कार्य में पूरा करने में सहयोग करेंगी ।वही इस बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक संजय यादव एसडीएम मनोज पाठक खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडे के साथ अन्य अधिकारी स्वास्थ्य कर्मचारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।