यूपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण

बाँदा/तिंदवारी।योगी सरकार के निर्देश पर एक दिनी जनपद प्रवास पर आए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान तथा उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अनूप प्रधान शुक्रवार को तिंदवारी कस्बे की कान्हा गौशाला पहुंचे। जहां गौशाला का निरीक्षण कर, गाय की पूजा की और उन्हें गुड़ खिलाया।सुबह 9 बजे से जनपद के बाढ़ प्रभावित पलानी क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे मंत्री द्वय पहले से प्रस्तावित तिंदवारी कस्बे की कान्हा गौशाला निर्धारित समय देर से पहुंचे, जहां जिलाधिकारी के साथ मौजूद सरकारी अमले के बीच उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया।गौशाला में भूसा भंडार को देखा और हरा चारा खिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार गोवंश को लेकर गंभीर है। अन्ना प्रथा बुंदेलखंड की सबसे बड़ी समस्या है। लेकिन इस समस्या को जड़ से खत्म करने का संकल्प योगी जी ले चुके हैं। जिसे जनसहयोग से पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री द्वय ने गाय को हल्दी, सिंदूर से तिलक कर, अक्षत, फूल चढ़ाए और माला पहनाकर गायों को गुड़ खिलाया। इसके उपरांत भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में विकास खंड कार्यालय में मंत्री द्वय का ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों तथा भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए स्वागत किया।यहाँ भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह साहित प्रदेश परिषद सदस्य अजय सिंह पटेल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, तिंदवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, बबेरू ब्लाक प्रमुख रमाकांत सिंह पटेल, चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी, भाजपा नेता रमेश चंद्र पांडे, किसान मोर्चा जिला मंत्री सत्येंद्र प्रताप सिंह, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छेद्दू भैया, सिंघौली प्रधान अरुण कुमार शुक्ला, बिछवाही प्रधान जगपत सिंह, आलोक मिश्रा, अखिल पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।