सोनभद्र। सोन महिला मंच के बैनर तले शुक्रवार को तीज मेहंदी उत्सव मनाया गया। ऐसे में महिलाओं ने जहां मेहंदी सजायी, वहीं तीज की गीतों पर जमकर थिरकीं।शुक्रवार को राबटर््सगंज के चंडी तिराहा के समीप कविता जायसवाल के आवास पर सोन महिला मंच के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एकत्रित महिलाओं ने धार्मिक भावनाओं का इजहार किया। समारोह में मंच की पदाधिकारियों व कार्यक्रम में आयी सभी महिलाओं ने हाथों में मेहंदी सजाई। नृत्य करते हुए खुशियों का इजहार किया। मंच की अध्यक्ष कविता जायसवाल ने कहा कि मंच की ओर से समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे है। जनसेवा को विशेष महत्व दिया जाता है। श्री जैसवाल ने बताया कि हर वर्ष तीज मनाने के लिए घरों में झूला झूलने की प्रथा पहले की तुलना के समाप्त होती जा रही है, लेकिन अपने जनपद कुछ महिलाओं ने विशेष तौर झूलों की व्यवस्था करवाई गई। यहां मेहंदी के साथ ही महिलाओं ने अपने पसंदीदा रंगों की चूडियां भी खरीदकर पहनीं। मंच की संरक्षक कोमल पाण्डेय ने बताया कि मेहंदी हिंदू धर्म में श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज के रूप में मनाया जाता है. हरियाली तीज पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं. इस दिन कुंवारी लड़कियां भी मनोवांछित वर प्राप्त करने के लिए व्रत करती हैं. हरियाली तीज भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है. इस दिन महिलाएं माता पार्वती की पूजा करती हैं और सुखी विवाहित जीवन की कामना करती हैं.इस मौके पर कोमल पांडेय , सरिता सिंह, चंदा श्रीवास्तव, मनीषा राय, शशि राय, सत्यमा मिश्रा, अंजू सिंह, तारा सिंह, प्रेमलता, राधिका, नैंसी जायसवाल, अनामिका पाण्डेय, रानी, शीला मोदनवाल आदि मौजूद रही।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post