फतेहपुर। वेतन विसंगतियों को दूर किये जाने समेत अन्य मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव संघ के कर्मियों का धरना लगातार 9 वें दिन भी जारी रहा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कर्मियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को समस्याओं व मांगो का ज्ञापन भेजकर निस्तारण की मांग किया।शुक्रवार को यूपी कोआपरेटिव बैंक इम्प्लाइज यूनियन उप्र के बैनर तले अध्यक्ष लाल त्रिपाठी की अगुवाई में कर्मी लगातार नवें दिन भी धरने पर रहे। अपने पूर्व कार्यक्रम के अनुसार कर्मियों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजकर अपनी समस्याओ से अवगत कराते हुए निस्तारण किये जाने की मांग किया। बताते चलेंकि कोआपरेटिव बैंक इम्प्लाइज यूनियन उप्र के बैनर तले कोआपरेटिव बैंक कर्मी वेतन विसंगतियों को लेकर जिला मुख्यालय पर पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। ग्राहकों की समस्याओं को देखते हुए क्रमिक रूप से चल रहे धरने में पांच कर्मी धरने पर रहते है जबकि बाकी के कर्मियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर कार्य करते है। मंगलवार को कर्मियों ने शाखा मुख्यालय गेट पर धरना देते हुए सचिव/मुख्य कार्य पालक अधिकारी के ज़रिए आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता को ज्ञापन भेजकर अपनी समस्याओं की निस्तारण की मांग किया था। जबकि धरने के सातवें व आठवें दिन मुख्य शाखा के गेट पर कर्मी क्रमिक रूप से पांच सदस्यों के द्वारा धरना दिया गया। जिलाध्यक्ष लाल त्रिपाठी व मंत्री बृजेंद्र सिंह ने बताया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी संगठन धरना प्रदर्शन करता रहेगा। धरने के दौरान 31 अगस्त को कर्मचारी लखनऊ स्थित रजिस्टार कार्यालय पर धरना प्रदर्शन व ज्ञापन देने के पश्चात यदि समस्याओ का निस्तारण नही होता तो 5 सितंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल कर धरना देने को बाध्य हो जाएंगे। इस मौके पर यूनियन रामसिंह परिहार, देवेंद्र सिंह दिनेश, कोषाध्यक्ष अवधेश उपाध्यक्ष, संजय मौर्य, प्रभुदत्त तिवारी, विवेक दीक्षित, वेद प्रकाश बाजपेई, जीतू सिंह, संदीप कुमार, राम अवतार, रामबाबू, जितेंद्र कुमार आदि रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post