पुरस्कार पाकर स्कूल के बच्चों के चेहरे खिले

जौनपुर। कंपोजिट विद्यालय तारा(उमरी) मुफ्तीगंज के प्रांगण में पुरस्कार वितरण एंव सम्मान समारोह आयोजित किया गया । मुख्यतिथि जिला संगठन मंत्री अश्विनी कुमार सिंह ने विद्यालय के बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें मेडल पहना कर उनको सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद ने बड़े धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ आजादी का अमृतमहोत्सव बनाया। जिसके तहत विद्यालय में ग्यारह अगस्त से लेकर सत्रह अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम (तिरंगा यात्रा, रंगोली, रूप सज्जा, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता एंव सांस्कृतिक कार्यक्रमों) आयोजित किया गया था जिसमें बच्चों एंव उनके अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। विद्यालय प्रबंध समिति ने निर्णय लिया कि इन कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे, व विद्यालय में नियमित उपस्थित रहने वाले बच्चों तथा उनके अभिभावकों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया जाए जिससे दूसरे बच्चे और अभिभावक भी प्रेरित हों। अध्यक्ष ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह ने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास रहेगा कि विद्यालय उत्तरोत्तर विकास करे और इसके लिए प्रधानाध्यपक व विद्यालय परिवार के साथ मिलकर हम कार्ययोजना तैयार करते रहे। संचालन विद्यालय की बच्ची आकांक्षा विश्वकर्मा ने की जिसकी अद्वितीय संचालन क्षमता की सभी ने प्रशंसा की।