एंडरसन और ब्रॉड के सामने ढ़ेर हुई दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी

मैनचेस्टर। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 151 रनों पर ही आउट कर दिया। इस मैच में एंडरसन और ब्रॉड ने 3-3 विकेट लिए। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और एक के बाद एक पेवेलियन लौटते गये। अपना 174वां टेस्ट मैच खेल रहे 40 साल के जेम्स एंडरसन ने 15 ओवर में ही केवल 32 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पेवेलियन भेज दिया। इसी के साथ ही उनके विकेटों की संख्या 661 पहुंच गयी। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि कप्तान बेन स्टोक्स को 2 विकेट मिले। स्पिनर ओली रॉबिन्सन और जैक लीच को 1-1 विकेट मिला.इंग्लैंड ने इसके बाद खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 28 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बना लिए थे। स्टंप्स के समय जैक क्राउली 17 और जॉनी बेयरस्टो 38 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं आउट होने वाले बल्लेबाज एलेक्स लीस 4, ओली पोप 23 और जो रूट ने 9 रन बनाये। रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्खिया को 1-1 विकेट मिला। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबले के पहले ही दिन चायकाल तक ही अपने सभी विकेट खो दिये। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरु की। अफ्रीकी टीम के 7 बल्लेबाज 92 रनों पर ही आउट हो गये। सबसे अधिक 36 रन कागिसो रबाडा ने बनाये ,बाकि बल्लेबाज सस्ते में ही पेवेलियन लौट गये।