जर्जर स्वास्थ्य केंद्र के चलते चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था

कौशांबी | मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर बजहा में उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जर्जर उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के चलते इस भवन में ए एन एम और नर्स इलाज करने के लिए नहीं पहुंचती हैं जिससे इलाके की महिलाओं को इलाज नहीं मिल पाता है लेकिन स्वास्थ्य केंद्र के भवन की मरम्मत कराए जाने का प्रयास स्वास्थ्य अधिकारियों ने नहीं किया है जिससे इलाके की पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गई है महीनों बीत जाने के बाद उप स्वास्थ्य केंद्र का ताला नहीं खुलता है पूरे उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गंदगी व्याप्त है पूरे परिसर में घास फूस और जंगल जैसा माहौल हो गया है इलाके में महिलाओं को इलाज ना मिलने से महिलाओं को कई किलोमीटर दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज जाना पड़ता है चौपट हो चुकी उप स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को सुधार करने का प्रयास अभी तक स्वास्थ्य महकमे ने नहीं किया है इलाके के लोगों ने आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दर पुर बजहा में स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल किए जाने की मांग की है |