जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर में चला अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

मऊ।आज जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर शहर के सिंधी कॉलोनी स्थित अवैध दुकानों के खिलाफ अतिक्रमण अभियान चलाया गया।नगर के दुकानदारों, रेहड़ी, ठेले वालों को अवैध अतिक्रमण व गंदगी न करने हेतु बार-बार जिला प्रशासन द्वारा चेतावनी पूर्व में भी दी जा चुकी थी,परंतु जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए शहर के बीचो बीच स्थित सिंधी कॉलोनी में गंदगी एवं सड़क के किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को आज जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका के सहयोग से हटाया गया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट डी.पी. सिंह,सी.ओ. सिटी धनंजय मिश्रा एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मऊ, के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी। अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि नगर में अवैध अतिक्रमण को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन लोगों ने भी शहर में सड़कों के किनारे अवैध रूप से दुकान अथवा ठेलो के माध्यम से कब्जा कर रखा है, उनके खिलाफ लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी, साथ ही आवश्यकता पड़ने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने नगर वासियों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लेने की भी अपील की, जिससे तोड़फोड़ की कार्यवाही से बचा जा सके।