जनपद न्यायाधीश के नेतृत्व में 26, 27, 28 एवं 29 सितंबर को न्यायालय परिसर में विशेष लोक अदालत का होगा आयोजन

मऊ | श्वेता चौधरी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, मऊ रामेश्वर के मार्गदर्शन में दिनांक 26, 27, 28 एवं 29 सितम्बर 2022 को जनपद न्यायालय मऊ के प्रांगण में एन0आई0एक्ट की धारा-138 के अन्तर्गत लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।इस सम्बंध में माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा एन0आई0एक्ट की धारा-138 के अन्तर्गत लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत के आयोजन से पूर्व में ऐसे समस्त मामलों को अभी से चिन्हांकित कर लें तथा आगामी दिनांक 26,27,28 एवं 29 सितम्बर 2022 को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करायें।विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव द्वारा आम जन से अपील की है कि एन0आई0एक्ट की धारा-138 से सम्बंधित जो भी उनके लम्बित मामले हैं, उनको आगामी दिनांक 26, 27, 28 एवं 29 सितम्बर 2022 को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत में लगवाकर अधिक से अधिक निस्तारण कराकर इस अवसर का लाभ उठायें।