रिसिया पीजी कालेज के नए प्राचार्य डा. दिब्य दर्शन तिवारी ने कार्यभार ग्रहण किया

रिसिया, बहराइच। रिसिया के गायत्री महाविद्यालय में आयोग ने डा. दिब्य दर्शन तिवारी को बतौर प्राचार्य नियुक्त कर दिया है। उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। इसके पहले डा. तिवारी बलरामपुर के एमएलके पीजी कालेज में वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर थे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डा.डी.डी.तिवारी ने पत्रकारों को बताया,कि इस माह विद्यालय में निकट भविष्य में बीएससी एग्रीकल्चर, एमए में होम साइंस के साथ एलएलबी भी लाएंगे। साथ ही स्पोर्ट्स में बीपीएड की भी लाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने सभी से स्वच्छता, शिक्षा और अनुशासन का संदेश दिया। 27 अगस्त से नियमित कक्षाएं भी चलेगी साथ ही इंदिरा गांधी ओपेन यूनिवर्सिटी का भी केंद्र होगा। जल्द ही राष्ट्रीय संगोष्ठी भी आयोजित होगी। इस दौरान डा दयाराम, डॉ मुकेश, प्रोफेसर मिथलेश चैबेडॉ, सुभाष चन्द्र, डॉ मुरारी लाल, डॉ भावना श्रीवास्तव एवं नन्दन श्रीवास्तव मौजूद रहे।