कौशाम्बी | निपुण लक्ष्य की प्राप्ति एवं शैक्षिक उन्नयन हेतु अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन पूर्व प्रस्तावित समय अनुसार प्राथमिक विद्यालय मीरपुर तथा प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर चायल में प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर अनिल कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुई। दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ बैठक की शुरुवात करते हुए उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि प्रत्येक परिवार बालक की प्रथम पाठशाला है। बच्चों को अधिगम की अधिकाधिक सम्प्राप्ति हो इसके लिए आवश्यक है कि अभिभावक बच्चों के पढ़ने के लिए समय सारणी अवश्य बनाएं। डायट प्रवक्ता कौशलेंद्र मिश्र ने कहा कि सरकार पठन पाठन हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही हैं जिनसे उनका मानसिक विकास तो होगा ही साथ मे शारीरिक विकास भी होगा। बैठक में उपस्थित डायट प्रवक्ता अनामिका शर्मा ने अभिभावकों से बच्चों को नित्य प्रति विद्यालय भेजने के लिए प्रेरणा प्रदान करते हुए बताया कि प्रतिदिन किया गया कार्य अवश्य फलीभूत होता है अतः आप सब अपने बच्चों को प्रतिदिन ससमय अवश्य विद्यालय भेजें। बैठक में ए0आर0पी0 सुधाकर द्विवेदी ए0आर0पी0 रमेश सिंह ए0आर0पी0 मनोज मौर्य,ए0आर0पी0 नैना यादव, प्रधान दीपक पांडेय, एस0एम0सी0 अध्यक्ष सहित सम्मानित अभिभावक एवं विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक उपस्थित हुए। बैठक में पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार बिंदुवार चर्चा की गई जिनमे शिक्षक अभिभावक संबंध,बच्चों की उपस्थिति,बच्चो की शैक्षिक प्रगति,निपुण लक्ष्य से संबंधित चर्चा,स्वच्छता व पोशाक जूता मोजा स्टेशनरी किताबें, अभिभावक से विद्यालय में शैक्षिक वातावरण एवं गुणवत्ता शिक्षा के संबंध एवं शिक्षकों द्वारा लर्निंग आउटकम पर चर्चा करते हुए उपशिक्षा निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा बच्चों को एक एक बिंदु समझाने और याद करने पर विशेष बल दिया गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post