बाबा कीनाराम जन्मोत्सव आज,तैयारियां पूर्ण

चहनियाँ।चंदौली।रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में बाबा कीनाराम का 423 वां जन्मोत्सव समारोह आज से शुरू हो गया है । सुबह कांवरियों द्वारा जलाभिषेक होगा । महिलाओं द्वारा सोहर गीत के बाद रामायण व पूजन अर्चन होगा । तीन दिवसीय मेले के लिए फील्ड में तरह तरह की दुकानें व झूले सज गयी है । भारी मात्रा में फोर्स तैनात है।रामगढ़ स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम का 423 वां तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह आज से शुरू हो गया।सुबह कांवरियों का जत्था बलुआ पश्चिम वाहिनीं गंगा तट से लाकर बाबा कीनाराम का जलाभिषेक करेंगे । पूजन अर्चन के साथ महिलाओं द्वारा सोहर गीत गाया जायेगा । क्षेत्रीय व दूरदराज से आये लोगो द्वारा रामायण,भजन कीर्तन होगा । दोपहर में बाबा कीनाराम के जीवन पर विचार विमर्श सम्भ्रांत नागरिकों द्वारा किया जायेगा । दो वर्ष कोविड के कारण महोत्सव नही हुआ । इस बार महोत्सव पर काफी भीड़ होने की संभावना जतायी जा रही है । तीन दिवसीय महोत्सव समारोह में मेला भी लगेगा । मेले के लिए बाबा कीनाराम इंटर कालेज के सामने खेल के मैदान में झूला,चरखी,बच्चो के खेल के मनोरंजन के साधन,मिष्ठान आदि की दुकानें लग गयी है । महोत्सव को लेकर मठ प्रबंधन द्वारा जन्मोत्सव की तैयारी पूर्ण कर ली गयी  है ।