आठ आरक्षियों के भवनो का उद्घाटन

जौनपुर। मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से वर्चुअल आवासीय बैरक/विवेचना कक्ष उद्घाटन किया गया। सरायख्वाजा थाना परिसर में आयोजित भव्य समारोह में इसका सजीव प्रसारण किया गया। जनपद जौनपुर में कुल 08 आवासीय भवनो का उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया, जिसमे थाना सरायख्वाजा के 32 आरक्षीयों का बैरक/विवेचना कक्ष, थाना जफराबाद के 40 आरक्षीयो का बैरक, थाना गौराबादशाहपुर के 40 आरक्षीयों का बैरक, थाना सरपतहा के 40 आरक्षीयों का बैरक, थाना नेवढिया के 32 आरक्षीयो का बैरक, थाना बरसठी के 16 आरक्षी का बैरक, थाना सिगरामऊ के 32 आरक्षी बैरक, थाना सुजानगंज के 32 आरक्षी बैरकों का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्प राज सिंह व लोक निर्माण विभाग सम्बन्धित अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक शहर डा0 संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीओ सीटी जितेन्द्र दूबे, क्षेत्राधिकारी सदर सन्त प्रसाद उपाध्याय व प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय व अन्य जनपद के सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।