एप्पल वैश्विक स्तर पर नए गैजेट लॉन्च करने की तैयारी में

नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी ऐप्पल वैश्विक स्तर पर नए गैजेट पेश करने की तैयारी कर रही है। एक खबर के अनुसार पहले आईफोन 14 लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद 16 इंच वाले एम2 ऑपरेटेड मैकबुक को बाजार में उतारने की तैयारी चल रही है। इसके मद्देनजर आईफोन 13 और आईफोन 12 के दामों को ऑफर्स के जरिए कम कर दिया है। ई-कॉमर्स कंपनियां दोनों फोन पर अलग-अलग तरह से ऑफर के तहत आईफोन 13 की कीमत 60,000 तक कर दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 के आंकड़ों के तहत भारत में आईफोन का बाजार शेयर 3.1 फीसदी है जो बीते कई सालों में तेजी से बढ़ा है। भारत में एप्पल अपने आईफोन के नए मॉडल आईफोन 14 को लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि अगले महीने सितंबर की 7 तारीख को आईफोन 14 बाजार में उतारा जा सकता है।