साउथैम्पटन। न्यूजीलैंड के साथ जारी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्लयूटीसी) फाइनल में अंपायरिंग को लेकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने उठाये हैं। इस मैच में न्यूजीलैंड के अपील नहीं करने पर भी अंपायर ने जिस प्रकार के रिव्यू के लिए कहा उससे विराट हैरान हैं। इस मामले में कई प्रशंसकों ने अंपायरों को ट्रोल भी किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने के बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े थे।भारतीय टीम का पहला विकेट सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का गिरा। रोहित को काइल जैमिसन ने टिम साउदी के हाथों कैच कराया। रोहित के पेवेलियन लौटने के एक रन बाद ही शुभमन भी वेगनर का शिकार बने। शुभमन ने 28 रन बनाये थे। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आये कप्तान विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा के साथ 25 रन बनाये। यह साझेदार पनप ही रही थी कि ट्रेंट बोल्ट ने पुजारा को आउट कर दिया। पुजारा केवल 8 रन ही बना पाये। पुजारा के आउट होने के बाद विराट ने उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मोर्चा संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाना शुरु किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 58 रन बनाये पर पारी के 41वें ओवर में बोल्ट की अपील को अंपायर ने ठुकरा दिया। बोल्ट और कीवी टीम को भरोसा था कि लेग साइड की ओर जा रही गेंद कोहली के बल्ले से लगकर विकेटकीपर के पास गयी है। उसपर कप्तान केन विलियमसन डीआरएस लेने की सोच रहे थे पर तभी टाइम आउट हो गया।इसी दौरान अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने अपने सहयोगी अंपायर माइकल गॉफ से बात करने के बाद रिव्यू ले लिया। रिप्ले में साफ नजर आया कि बल्ले का गेंद से कोई संपर्क ही नहीं हुआ था। भारतीय कप्तान इस बात से हैरान थे कि जब न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया ही नहीं तो फिर थर्ड अंपायर का रुख क्यों किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post