सोनभद्र। राबट्र्सगंज ब्लॉक के बरकरा ग्राम के पास महंगाई चैपाल का आयोजन रखा गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व- जिलाध्यक्ष/कांग्रेस नेता आशुतोष कुमार दुबे (आशु) की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों के सामने चैपाल के माध्यम से बातचीत रखी गई । आशु दुबे ने कहा कि 17 अगस्त से लेकर 23 अगस्त के बीच में जगह-जगह चैपाल के माध्यम से लोगों से मिलना जुलना व महंगाई के विषय में चर्चा करना उपर्युक्त कार्यक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चल रहा है । उपर्युक्त कार्यक्रम में स्थानीय किसानों, नौजवानों , बेरोजगारों ने हिस्सा लिया और अपनी बातों को भी कहा ,लोगों ने अपने-अपने विचार रखे और वर्तमान महंगाई को आम जनमानस के विरुद्ध बताया है। आशू दुबे ने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान समय खेती का हैं और डीजल महंगा है किसानों पर इसका सीधा प्रभाव है, सिलेंडर का दाम 1100 से ऊपर हो चुका है जिसका परिणाम यह है कि करोड़ो लोगों ने पूरे देश के अंदर सिलेंडर भी इस वर्ष नहीं भराये हैं,दूध ,दही, घी सब पर जीएसटी लगाकर सरकार ने इसको भी महंगा कर दिया । रोजमर्रा/ दैनिक जीविका की चीजें जो आम जनमानस कि रोजाना की आवश्यकता है उस पर जीएसटी लगाकर उसे और महंगा कर देना यह दर्शाता है कि मौजूदा सरकार को आम जनमानस से कोई लेना-देना नहीं है । जहां एक तरफ नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं वही व्यापारियों की भी स्थिति अच्छी नहीं है, आम जनमानस के हाथों में पैसा ना होने का सीधा प्रभाव व्यापार पर पड़ रहा है और व्यापारियों की बिक्री भी काफी कम हुई है जब आम जनमानस के हाथ में पैसा जाएगा ही नहीं तो पैसा बाजार में नहीं आएगा जिससे बिक्री नहीं बढ़ेगी। यह महंगाई सीधे नौजवान, किसान , बेरोजगार, व्यापारी, आम जनमानस सब को प्रभावित कर रही है और लोगों की कमर पूरी तरह टूट चुकी है। बैठक में उपस्थित युवा नेता मनोज मिश्रा ने कहा कि युवा का भविष्य अधर में है क्योंकि कहीं रोजगार दिख नहीं रहा है और नौजवान रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है, स्थानीय किसान गौतम आनंद ने कहा कि डीजल का महंगा होना ,बरसात का समय से ना होना सीधे-सीधे खेती को प्रभावित कर रहा है जनपद सोनभद्र को सूखाग्रस्त घोषित कर देना चाहिए लेकिन यहां के उच्चाधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं । किसान पूरी तरीके से परेशान है लेकिन इस विसय पर कोई बात करने वाला नहीं है ,प्रदीप गुप्ता ने कहा की पढ़ाई में प्रयोग होने वाली वस्तुओं पर भी जीएसटी जोड़ कर उसको महँगा करने से इसका सीधा प्रभाव छात्रों पर और हम सब पर पड़ रहा है,सुजीत यादव ने कहा कि ट्रेन टिकट ,बस टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, फल, सब्जी, दवा सब महंगा हो चुका है आम-जनमानस को रियायत नहीं है हर व्यक्ति से परेशान है ,बैठक में मुख्य रूप से संजय कुमार, योगेश यादव ,अरशद ,महेश कुमार, रामकुमार , सुनील रहे ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post