राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मांगी जेड श्रेणी की सुरक्षा

फतेहपुर। अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल को जेड श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।पार्टी के जिलाध्यक्ष विद्या प्रसाद पटेल की अगुवाई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर मांग किया कि संस्थापक डा. सोनेलाल पटेल की 17 अक्टूबर वर्ष 2009 में हुई हत्या की सीबीआई जांच कराई जाए, 23 अगस्त 1999 को पीडी टंडन पार्क इलाहाबाद में डा. सोनेलाल पटेल एवं कार्यकर्ताओं पर किए गए प्राण घातक हमले की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए कार्यकर्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमें वापस लिए जाएं। पूर्व की घटनाओं एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल को जेड श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई। इस मौके पर बाबूराम वर्मा एडवोकेट, सुशीला सिंह, कृष्ण पाल सिंह पटेल, राम अभिलाष, हंसपाल, राजकुमार, नवल सिंह, शिव शंकर पटेल, जितेंद्र कुमार, रामचंद्र, छोटू भी मौजूद रहे।