कम्युनिस्ट पार्टी विप्लव गुट के नेपाल बंद का रहा आंशिक असर

रुपईडीहा, बहराइच। पड़ोसी देश नेपाल में विभिन्न कम्युनिस्ट पार्टियों के बंद का बांके पर व्यापक असर देखने को मिला। पड़ोसी देश के विभिन्न जिलों में छिटपुट घटनाओं को छोड़ बंद का मिला जुला असर रहा। बहराइच से सटे बांके जिले के नेपालगंज, कोहलपुर, खजुरा और अन्य बाजार आंशिक रूप से बंद रहे। नेपालगंज से लंबी और छोटी दूरी के वाहन नहीं चल सके। नेपालगंज के विभिन्न चैराहे पर पुलिस और सशस्त्र बलो की सुबह से सड़क पर तैनात कर दी गई थी। प्रशासन इस बारे भी पूरी मुस्तैदी से जुटा रहा कि सड़कों पर वाहनों को चलने में दिक्कतें न हों। नेत्र विक्रम चंद के नेतृत्व में नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकार से अपने कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले को वापस लेने और समझौते का पालन करने की मांग करते हुए मंगलवार को बंद का आह्वान किया था। बंद को तीन अन्य छोटी पार्टियों का भी समर्थन प्राप्त है। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी, साइंटिफिक सोशलिस्ट कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल, सीपीएन (माओवादी सोशलिस्ट पार्टी) ने ऋषि कट्टेल के नेतृत्व में एमसीसी अनुबंध रद्द करने और मूल्य नियंत्रण जैसी मांगें की हैं।