जौनपुर। केराकत रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार कमलापुरी के नेतृत्व में मंगलवार को भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी माज अख्तर से मिल रेलमंत्री अश्विन वैष्णव को संबोधित पत्रक सौप केराकत रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को उठाई। कमलापुरी ने बताया कि केराकत रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिये विभिन्न माध्यमों से केराकत क्षेत्रवासी मांग पत्र देते देते थक चुके हैं।रविवार को एक सर्वदलीय बैठक कर सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि यदि आने वाले 21 सितंबर तक रेलवे द्वारा मांग पूरी नही की गई तो अगली सुबह मेरे व एडो.अनील गांगुली के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी क्रमिक अनशन पर बैठ जायेंगे। अनशन की समाप्ति तभी की जायेगी तब तक मांग पूरी नहीं हो जाती है। उन्होंने बताया कि केराकत रेलवे स्टेशन पर बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस,बांद्रा टर्मिनस गाजीपुर सीटी एक्सप्रेस, मऊ आनंद बिहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस,गाजीपुर आनंद बिहार सुपरफास्ट,सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस,माता वैष्णो देवी कटरा सिटी एक्सप्रेस,बलिया आनंद बिहार एक्सप्रेस,सूरत छपरा एक्सप्रेस समेत बलसाड़ मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की गई । विनोद कुमार कनौजिया,राजेंद्र प्रसाद कनौजिया,जितेंद्र कुमार यादव, बाकेलाल साहू, मो वकील अंसारी, अम्बरीष कुमार यादव,प्रेमप्रकाश गुप्ता,कृष्णकांत यादव,प्रदीप कुमार पिंकू,नितिन सोनकर, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post