बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग जरूरी कागजात जले

कौशाम्बी।चायल क्षेत्र के मोहम्मदपुर शाखा बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग अंदर से धुंवा बाहर निकल रहा था तभी ग्रामीणों ने आनन फानन में दमकल को सूचना दी सूचना पाते ही दमकल कर्मियों ने आस पास के ही नौजवान की मदद से आग को बुझाया गया। बैंक परिसर में जरूरी कागजात के साथ साथ कम्प्यूटर प्रिंटर आदि उपकरण हुए जलकर राख। आग लगने पर मौजूद साथी कुलदीप ,ईश्वर पटेल ,पिंटू केशरवानी बैंक सदस्य महेंद्र सोनकर की सूझ बूझ और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।थाना प्रभारी श्रवण कुमार सिंह और चायल चौकी इंचार्ज राकेश कुमार मई फोर्स सहित मौके पर जानकारी होते ही पहुंचे फिर फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई तब मौके पर दमकल भी पहुंच कर बैंक के अंदर पानी डालकर आग पर काबू पाया गया।