प्रयागराज | उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सत्र 2022- 23 की प्री पीएचडी प्रवेश परीक्षा शनिवार को प्रयागराज में आयोजित की गई। विश्वविद्यालय के यमुना परिसर,फाफामऊ में त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र स्थित परीक्षा केंद्र का कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने औचक निरीक्षण किया। पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 69.2 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही।पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रोफेसर पी. के. पांडेय ने बताया कि प्री पीएचडी प्रवेश परीक्षा हेतु 485 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें 336 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। प्रोफेसर पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय इस बार प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 12 विषयों कंप्यूटर विज्ञान, न्यूट्रीशन फूड एंड डाइटेटिक्स, पत्रकारिता एवं जनसंचार, मध्ययुगीन और आधुनिक इतिहास, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य/ व्यवसाय प्रशासन और व्यवसाय प्रबंधन, शिक्षा शास्त्र, संस्कृत और प्राकृत भाषा, सांख्यिकी, हिंदी और आधुनिक भारतीय भाषाएं तथा भूगोल में निर्धारित 45 सीटों में प्रवेश देगा। सबसे अधिक कांटे की टक्कर हिंदी एवं शिक्षा शास्त्र विषय के अभ्यर्थियों में देखने को मिली। शिक्षा शास्त्र में 8 सीटों के सापेक्ष सर्वाधिक 98 तथा हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषाओं में भी 8 सीटों के सापेक्ष 62 अभ्यर्थियों ने प्री-प्रवेश परीक्षा दी। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एवं बिजनेस मैनेजमेंट में भी 2 सीटों के लिए 31 अभ्यर्थियों में जोरदार आजमाइश हुई। सुबह 10:30 से 12:00 तक आयोजित डेढ़ घंटे की प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 70 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। जिसमें 50% प्रश्न रिसर्च मेथाडोलॉजी और 50% प्रश्न चयनित विषय से संबंधित थे। प्री प्रवेश परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित किया जाएगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post