सदर तहसील परिसर में कैंप लगाकर महिला सशक्तिकरण में महिलाओं को किया जागरूक

सोनभद्र। शनिवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी के आदेश से राबर्ट्सगंज तहसील में कैम्प के माध्यम से महिलाओ बालिकाओं तथा पुरूषजन को जागरूक किया गया । नीतू यति सिंह महिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि शनिवार को तहसील परिसर में एक कैम के माध्यम से महिलाओं ,बालिकाओं व पुरुषों को सरकार की योजनायें जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बाल सेवा सामान्य योजना, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धि पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आदि योजनाओ की जानकारी दी गई। श्री सिंह ने बताया कि जिले के तमाम ऐसे ब्लॉक क्षेत्र के गांव हैं जहां लोग जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ पूर्णता नहीं ले पा रहे हैं जिसको लेकर सरकार के दिए हुए दिशा निर्देश के क्रम में हर व्यक्ति तक महिला सशक्तिकरण सहित अन्य योजनाओं के विषय में जानकारी देने का कार्य किया जा रहा है जिससे कि सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ हर वह पात्र ब्यक्ति पा सके। इस दौरान लाभार्थियों का नाम हीरावती देवी, सविता देवी शिवकुमारी, विवेकानंद तिवारी, संध्या, इन्द्रावती, रंजीत आदि कैम्प में महिला कल्याण विभाग से विजय, ओ.आर.डब्लॖ के द्वारा प्रतिभाग किया गया।