यूनी कार्ड ने दो उत्पादों की सेवाएं बंद की

नई दिल्ली। प्रीपेड पेमेंट कार्ड कंपनी यूनी कार्ड ने भारतीय रिजर्व बैंक के जून में जारी निर्देश के बाद अपने दो उत्पादों की सेवाएं बंद कर दी है। इस निर्देश में ग्राहकों को कार्ड पर कर्ज सुविधा की पेशकश से मना किया गया है। कंपनी ने कहा कि उसने आरबीआई के 20 जून, 2022 को जारी दिशानिर्देश के तहत सुविधा बंद करने का निर्णय किया है। दिशानिर्देश में प्रीपेड भुगतान उत्पादों (पीपीआई) में कर्ज सुविधा के जरिए रकम डालने से मना किया गया है। यूनी कार्ड ने कहा ‎कि हमने अपने उत्पादों यूनी पे 1/3 कार्ड और यूनी पे 1/2 कार्ड की सेवाएं बंद कर दी है। यह प्रक्रिया शुरू हो गई है और सोमवार 22 अगस्त को पूरी होगी। आरबीआई ने गैर-बैंक प्रीपेड भुगतान उत्पाद जारी करने वाली इकाइयों को पीपीआई कार्ड कर्ज सुविधा उपलब्ध कराने से मना किया है और उन्हें तत्काल इसे बंद करने को कहा है।