अंतर प्रांतीय अखाड़ा कुश्ती में पहलवानों ने आजमाई किस्मत

कौशाम्बी | अखाड़े में अंतर प्रांतीय पहलवानों ने हिस्सा लेकर कुश्ती की रौनक बढ़ा दी है प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कई कुश्तियां बड़ी रोचक रही हैं मंझनपुर तहसील के ग्राम पंचायत सेगरहा में दंगल का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया है जहां दूरदराज के तमाम नामी पहलवानों ने अखाड़े में हिस्सा लिया है ग्राम प्रधान द्वारा दंगल का आयोजन कराया जाता है जिसमें दूर दूर से आये हुए पहलवानों ने अखाड़े में भाग लिया पहलवानो की कुश्ती देखने के लिए क्षेत्र के हजारों लोग इकट्ठा हुए कुश्ती लड़ने वाले पहलवान भोला पहलवान बैरमपुर नंद किशोर बादा दीपू पांडेय टेवा सुरेश मानिकपुर हजारी पहलवान सेगरहा दादा खान पलरा और महिला पहलवान दिल्ली से बैशाली और तमाम पहलवानों ने कुश्ती लड़ी दंगल चैपियन की कुश्ती राजेश पाडेय टेवा एवं लालता पसाद हमीरपुर के बीच चैम्पियन की कुश्ती हुई जिस में टेवा के राजेश पाडेय को बिजयी घोषित किया गया है इस दंगल का आयोजन पदुम नारायण सोनी के द्वारा मघासिहा के परब पर हर साल की तरह दंगल और मेले का आयोजन किया जिसमें चैपियन की कुश्ती में विजयी घोषित पहलवान को इकतीस सौ रूपये का इनाम दिया गया और दूर से आये हुए पहलवानों के खाने एवं रहने की उतम ब्यवस्था ग्राम प्रधान दारा अपने घर में की गई थी दंगल का संचालन राम यश पांडेय ने किया इस दंगल के निर्णायक परथवी मिश्रा शुभम शोनी राम सुमेर यादव सुंदर लाल कोरी रहे अखाड़े की कुश्ती देखने के लिए गांव-गांव से लोग अखाड़ा मैदान पहुंचे।