पांच दिवसीय युवा सामाजिक परिवर्तन शिविर का हुआ समापन

म्योरपुर (सोनभद्र) बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महाकक्ष में कासा सामाजिक संस्थान लखनऊ के आयोजन में गुरुवार को पांच दिवसीय आवासीय युवा एव सामाजिक परिवर्तन शिविर का समापन आश्रम की मंत्री शुभा बहन के उद्बोधन के साथ यूवाओ के द्वारा सामाजिक परिवर्तन के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। शुभा ने आश्रम की स्थापना के उद्देश्य और कार्यों की चर्चा के साथ यूवाओ का आह्वान किया कि वे ऐसे परंपराओं और अंधविश्वास से तौबा करे जो हमे या हमारे परिवार , रिश्तेदार ,समाज को कर्ज के दल दल में डुबोता रहा हो।दहेज ,छठी,बरही,या अन्य ,परंपराओं में कर्ज लेकर आयोजन करना गलत है और इसका विरोध होना चाहिए।खोखला और दिखावटी से हम सब को बचने की जरूरत है।सामाजिक परिवर्तन लाना है तो हमे खुद को मानसिक रूप से शसक्त होना होगा।कासा संस्थान के महाजन अली द्वारा बताया गाया कि शिविर में गाजीपुर जौनपुर, प्रतापगढ़, हमीपुर, अंबेडकर नगर, बांदा, चित्रकूट तथा सोनभद्र के युवा शामिल रहे।बताया कि युवा अपने गांव ,के साथ साथ प्रदेश के अन्य स्थानों पर पहुंच कर सामाजिक परिवर्तन को समझने का प्रयास कर रहे है। इससे इन्हे विभिन्न तरह की जानकारियां मिल रही है। युवाओ में समाज परिवर्तन के लिए कुछ करने के जज्बे को जागृत करता है। तथा नई ऊर्जा का संचार करता है। विभिन्न परिवेश के युवा जब एक स्थान पर मिलते है तब अपने ज्ञान और कौशन तथा परिवेश से जुड़ी समस्याओ पर बात करते हुए समाधान का रास्ता ढूढते है।शिविर को मनोज सिंह, देवी दयाल, विमल भाई शिव शरण सिंह,देवनाथ भाई।आदि ने संबोधित किया।मौके पर शिव कुमारी, प्रेमता, राजुली, रेशमा, बबिता, अर्चना, नैंसी, ज्योति, पिंकी,दिलीप, अखिलेश, विकास, राधेश्याम, आदि शामिल रहे।