कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर की तस्वीर वाली टीशर्ट पहन स्वर्ण मंदिर पहुंचा कांग्रेस नेता

अमृतसर। पंजाब के कांग्रेस कार्यकर्ता करमजीत सिंह गिल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनकी तस्वीर सामने आई है जिसमें करमजीत कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर की तस्वीर वाली टीशर्ट पहने हुए स्वर्ण मंदिर में दिख रहे हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) ने मामले में शिकायत दर्ज की है। एसजीपीसी ने उकसावे वाली हरकत मानते हुए कड़ी निंदा की है। एसजीपीसी के मुखिया हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस नेता टाइटलर सिख दंगों के मुख्य आरोपी थे और उन्हें कभी माफ नहीं किया जा सकता। अमृतसर पुलिस ने मामले में करमजीत सिंह गिल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। धामी ने कहा कि यह पूरी तरह से एक सुनियोजित साजिश है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस का एक नेता इस तरह की हरकत गुरुद्वारे में करता है, तब यह सोची-समझी साजिश लगती है। गिल कांग्रेस एससी सेल के चेयरमैन हैं, पहले भी विवादों में आ चुके हैं।धामी ने कांग्रेस को भी सिख विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस ने एक बार फिर सिखों की भावनाओं को आहत किया। एसजीपीसी मुखिया ने कहा कि स्वर्ण मंदिर में दुनिया भर के सिखों और अन्य लोगों की आस्था है। इसके बाद यहां कांग्रेस नेता टाइटलर की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनना भावनाएं भड़काने जैसा है। करमजीत सिंह गिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है।