मुलायम ने एक कुंतल बीस किलोग्राम की नाल उठाकर पाया प्रथम स्थान

सकलडीहा(चन्दौली)। स्थानीय विकास खण्ड के सराय पकवान गांव स्थित मिनी सचिवालय परिसर में मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता में गांव के ही मुलायम खरवार ने एक कुंतल बीस किलोग्राम की नाल 41 सेकेंड तक उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कैली गांव निवासी कल्लू पांडेय ने उसी नाल को 32 सेकेंड उठाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजयी दोनों प्रतिभागियों को आयोजक मंडल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद कुमार पांडेय मंटू ने बताया कि जोड़ी, गदा व नाल उठाने की प्रतियोगिता अब गांवों से विलुप्त होती जा रही हैं। इसे जीवंत रखने के लिए एक प्रयास किया जा रहा है। इस प्रतिस्पर्धा में कई गांवों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। बताया कि एक कुंतल बीस किलोग्राम की नाल को गांव के ही मुलायम खरवार ने 41 सेकेंड तक उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कैली गांव निवासी कल्लू पांडेय ने 32 सेकेंड तक उठाकर द्वितीय स्थान और टांडा गांव निवासी गब्बर यादव ने 14 सेकेंड तक उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए बैंड पार्टी ने वीर रस व देशभक्ति धुन बजाकर उनमें जोश भरते रहे। विजयी सभी प्रतिभागियों को वरिष्ठ शिक्षक यशवंत सिंह यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन में जय प्रकाश, अमरनाथ चौबे, रँगीले खरवार, गोपाल पांडेय, अनिल यादव, हीरालाल यादव सहित अन्य रहे।