गुरूकुल एकेडमी में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

शाहगंज (सोनभद्र)। कस्बे में स्थित गुरुकुल एकेडमी में 76वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया, फिर शुरू हुआ नन्हे- मुन्ने बच्चों द्वारा विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम। जिसमें छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से लबरेज एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हे-मुन्नों द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण के नृत्य से समूचा विद्यालय प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।बोलबम नृत्य की प्रस्तुति तो कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में बच्चों की शानदार प्रस्तुति की जमकर सराहना करते हुए सभी को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी। शिक्षकों के योगदान की भी प्रशंसा की। उन्होंने देश को स्वतंत्र कराने वाले वीर शहीदों को नमन भी किया।इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य अनुज पटेल एवं शिक्षकगण संतोष वर्मा, अभिषेक सिंह, नीतीश शुक्ला, धनंजय कुमार, राजकुमार,संजय उपाध्याय, संगीता सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, छाया श्रीवास्तव, सुमन, सोनम पाण्डेय, दीपिका मौर्या, नैन्सी पाण्डेय, साधना सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, सविता श्रीवास्तव, बबीता श्रीवास्तव, नरेंद्र पाण्डेय एवं विद्यालय के अन्य कर्मचारीगण सहित गणमान्य जन भी मौजूद रहे।