सोनभद्र। भारत सरकार के राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन को बढ़ावा देने के लिए एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर, सीएसआर द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत सहायक इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक फिटर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था जिसमें आसपास के गाँव के 60 प्रशिक्षु द्वारा 03 माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।स्वतंत्रता दिवस के अवसर परकौशल विकास प्रशिक्षण का समापनश्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली, जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा , वनिता समाज,एवं अन्य गण्यमान्यअतिथियों के कर कमलों द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण किटएवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। विचार व्यक्त करते हुए श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौलीने कहा कि इस कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन आसपास के स्थानीय युवाओं को स्वरोजगारकी ओर प्रेरित करने को ध्यान में रखते हुए प्रदान कियाथा, जिससे कि इस औद्योगिक क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा सके।एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा यह 3 माह का प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट्स लिमिटेड,कानपुर के माध्यम से उपलब्ध कराया गया,जिसमें एजेंसी द्वाराप्रशिक्षुओंको सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सभी प्रशिक्षुओं ने इस सीएसआर के अभिनव पहल के लिए एनटीपीसी सिंगरौली को धन्यवाद दिया,जिससे कि भविष्य में बेहतर स्वरोजगार के अवसर प्राप्त करने में मदद करेगा।इस अवसर पर श्री चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ. एस के खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), प्रबोध सिंह, महाप्रबंधक (ईंधन संचालन), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), बिभास घटक, महाप्रबंधक (एफजीडी, टीएस और परियोजना), अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन), जोसेफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन), गोपाल दत्त,कमांडेंट-सीआईएसएफ उपस्थित रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post