नई दिल्ली । पिछले सप्ताह वैश्विक बाजारों में सुधार के रुख के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सोयाबीन डीगम, सीपीओ, पामोलीन और सरसों तेल तिलहन के भाव लाभ के साथ बंद हुए। बाजार सूत्रों ने बताया कि विदेशी बाजारों में मजबूती के कारण सोयाबीन डीगम के भाव में 40 रुपए, सीपीओ में 30 रुपए, पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला में 50-50 रुपए प्रति क्विन्टल का सुधार आया। सामान्य कारोबार के बीच बाकी अन्य तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। सरसों तेल की मांग कमजोर होने के बाद भी सरसों तेल, सरसों बीज में सुधार आया क्योंकि किसान नीचे भाव पर बिक्री करने से कतरा रहे हैं और मंडियों में कम फसल की आवक है। खाद्य नियामक, एफएसएसएआई ने आठ जून से सरसों में किसी भी अन्य सस्ते तेल की मिलावट रोकने का आदेश दे रखा है और खाद्य नियामक के द्वारा मिलावट की जांच करने के लिए पूरे देश में नमूने एकत्र करने का अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सोयाबीन उत्पादक राज्यों, विशेषकर मध्य प्रदेश में सोयाबीन के बेहतर बीज किस्म की भारी कमी है। किसानों को बीज के लिए सोयाबीन के बेहतर दाने की 100-110 रुपए किलो के भाव भी सोयाबीन बीज नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की इस किल्लत को दूर करने के लिए बेहतर दाने का इंतजाम करना चाहिए और ऐसा होने पर सोयाबीन की अगली पैदावार बेहतर होने की संभावना है।बाजार में थोक भाव प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे- सरसों तिलहन – 7,125 – 7,175 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपए। मूंगफली दाना-5,745-5,890 रुपए। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,200 रुपए। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,180-2,310 रुपए प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 14,100 रुपए प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,275-2,325 रुपए प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी-2,375-2,475 रुपए प्रति टिन। तिल तेल मिल डिलिवरी 15,000 -17,500 रुपए। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली-13,650 रुपए। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर-13,550 रुपए। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,250 रुपए। सीपीओ एक्स-कांडला- 10,350 रुपए। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)-13,300 रुपए। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,100 रुपए। पामोलिन एक्स- कांडला-11,150 (बिना जीएसटी के), सोयाबीन दाना 7,150-7,200, सोयाबीन लूज 7,100-7,150 रुपए और मक्का खल 3,800 रुपए।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post