फतेहपुर। दस दिवसीय मोहर्रम पर्व के ताजिये, अलम व पलंग जुलूस समेत पर्व के सभी कार्यक्रमों को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने पर चांद शाह ताजिया कमेटी ने एसडीएम, सीओ समेत अन्य अधिकारियों को सम्मानित कर कार्यक्रम के दौरान बेहतर पुलिसिंग व प्रशासन लिए अफसरों का अभिनंदन कर आभार जताया।बुधवार को शहर के मुराइन टोला स्थित मैदान में तकिया चांद शाह ताजिया कमेटी की ओर से अधिकारियों के अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में काजी-ए-शहर शहीदुल इस्लाम अब्दुल्ला एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता शफीकुल गफ्फार ने शिरकत की। कार्यक्रम में चांद शाह कमेटी के अध्यक्ष वसीम राइन व समाज के चैधरी गुड्डू राइन, चैधरी मोईन राइन, चैधरी महमूद राइन, चैधरी रसूल बक्श शकील द्वारा मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने को लेकर अधिकारियों का आभार जताते हुए उप जिलाधिकारी सदर व सीओ सिटी डीसी मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मोहर्रम पर्व के दस दिनों तक चलने वाले ताजियादारी, अलम जुलूस समेत अन्य कार्यक्रमों को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिए सदर कोतवाली प्रभारी, बाकरगंज, मुराइन टोला व अबूनगर चैकी प्रभारियों समेत अन्य अफसरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मो. शमीम राइन, बबलू राइन, सभासद वकील राइन समेत राइन समाज के लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post