पाक से मुकाबले पर ध्यान देने की जगह एशिया कप जीतने का लक्ष्य रखें : गांगुली

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा से कहा है कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर ही ध्यान देने की जगह उन्हें खिताब जीतने का लक्ष्य रखना चाहिये। एशिया कप 27 अगस्त से यूएई में खेला जाएगा पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें 28 अगस्त हो होने वाले भारत-पाक मैच पर टिकी हैं। इस मैच को लेकर कितना उत्साह है उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि केवल 2 घंटे के अंदर ही इस मैच के सारे टिकट बिक गए। गांगुली ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर ही ध्यान देने की जगह एशिया कप जीतने पर ध्यान देना चाहिये।गांगुली ने कहा, ‘मैं इसे एशिया कप के रुप में देख रहा हूं। मैं भारत और पाक के रूप में किसी टूर्नामेंट को नहीं देखता हूं। मैं चाहता हूं कि हमारी टीम भी इसी सोच के साथ ही एशिया कप के लिए मैदान में उतरे। मैं जब क्रिकेट खेल रहा था, तब भी पाक के साथ मैच को किसी अन्य क्रिकेट मुकाबले की तरह ही देखता था। मेरा ध्यान हमेशा ही टूर्नामेंट जीतने पर रहता था। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम काफी अच्छी है और उम्मीद है कि एशिया कप में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। गौरतलब है कि भारत और पाक के बीच अब तक एशिया कप में 14 मुकाबले हुए हैं। इसमें से 8 भारत ने जबकि 5 मुकाबले पाक ने जीते हैं। 28 अगस्त को 15वीं बार दोनों टीमें एशिया कप में आमने-सामने होंगी। भारत और पाक के बीच एशिया कप में लीग स्तर के बाद दो बार और मुकाबला हो सकता है। एक सुपर-फोर में दूसरा फाइनल में इन दोनों टीमों का मुकाबला हो सकता है।