कुलपति सीमा सिंह के नेतृत्व में मुक्त विश्वविद्यालय ने निकाला मौन जुलूस

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में रविवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के नेतृत्व में शांतिपुरम, फाफामऊ में मौन जुलूस निकाला गया। समाज विज्ञान विद्या शाखा की तरफ से आयोजित मौन जुलूस में विश्वविद्यालय के कुलसचिव, निदेशकगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं शामिल रहे।इसके पश्चात आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रभक्ति पर आधारित फिल्मों के प्रदर्शन में ‘चटगांव’ और ‘आजादी’ फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। फिल्म प्रदर्शन के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने कहा कि आज की प्रदर्शित फिल्मों ने शहीदों के बलिदान और उनके द्वारा उठाये गए कष्टों का एहसास कराया।इसी क्रम में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया। प्रदर्शनी में भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान मानवीय त्रासदी का चित्रण किया गया है। प्रदर्शनी में 52 से अधिक चित्रों का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही अटल प्रेक्षागृह में राष्ट्रभक्ति पर आधारित ओजपूर्ण कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने सुभद्रा कुमारी चौहान रचित काव्य पंक्तियां बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी का पाठ कर जोश भर दिया। कवि सम्मेलन में विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने देशभक्ति पर आधारित ओजपूर्ण कविताएं सुनाई।मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को प्रातः 7:00 बजे प्रभातफेरी का आयोजन किया गया है। इसके उपरांत प्रातः 8:00 बजे कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह प्रशासनिक भवन में ध्वजारोहण करेंगी। इसके उपरांत खेलकूद एवं अन्य कार्यक्रम संपन्न होंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में तिरंगे की लाइटिंग का प्रदर्शन किया गया है।