अमृत डोज के विशेष अभियान में जनपद को मिला प्रदेश में दूसरा स्थान

देवरिया।रविवार को आयोजित अमृत डोज (बूस्टर डोज) लगाने में जनपद को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।  विशेष अभियान के तहत जनपद में कुल 51,837 व्यक्तियों को अमृत डोज की खुराक दी गई है। जनपद पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। पहला स्थान प्रयागराज जनपद को मिला प्रयागराज जनपद में कुल 52075 लोगों को अमृत डोज दी गई।तीसरा स्थान गाजीपुर को मिला, वहां 40479 लोगों को अमृत डोज की खुराक दी गई। चौथा स्थान मुजफ्फरनगर को मिला वहां, 42634 युवाओं को बूस्टर डोज की खुराक लगाई गई। कानपुर नगर पांचवे स्थान पर रहा।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अभियान से जुड़े समस्त स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य अनुषंगी विभाग के कर्मियों को  इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा जनहित में इसी तरह अमृत डोज लगाकर युवाओं को सुरक्षित करने की अपील की। उन्होंने कहा अमृत डोज को लगाने के लिए जनपद में विशेष रणनीति तैयार की गई है, जिसमे प्रत्येक विभाग का कार्यदायित्व निर्धारित है। अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसका सुखद परिणाम देखने में आ रहा है।गत सप्ताह के विशेष अभियान में भी जनपद पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर और गोरखपुर मंडल में पहले स्थान पर रहा। उन्होंने युवाओं से अमृत डोज की खुराक लगवाकर कोविड-19 के दुष्प्रभावों से सुरक्षित रहने का अनुरोध किया।