15 को महिंद्रा की ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक’ एसयूवी रेंज अनवील के लिए तैयार

नई दिल्ली।आगामी 15 अगस्त 2022 को महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक’ एसयूवी रेंज अनवील करने की तैयार की है। ये ईवी कॉन्सेप्ट्स यूके के ऑक्सफ़ोर्डशायर में महिंद्रा एडवांस्ड डिज़ाइन यूरोप स्टूडियो में अपनी वैश्विक शुरुआत करेंगी। लाइनअप में महिंद्रा एम 110 मिड-साइज़ कूपे एसयूवी, एक्सयूवी900 ईवी, एक्सयूवी 800 , महिंद्रा एम 110 मिड-साइज़ एसयूवी और महिंद्रा कॉम्पैक्ट/कूप एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन जैसे मॉडल्स अनवील होंगे।हालांकि आने वाली नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑफिशियल डिटेल्स अभी सामने नहीं आए हैं।एक ताजा मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि महिंद्रा एम 210 हुंडई क्रेटा के खिलाफ तैनात किया जाएगा।महिंद्रा एम210 एसयूवी को इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के साथ पेश किया जा सकता है और बात करें बैटरी की तो इसे एम110 से शेयर किया जाएगा जो अपकमिंग टाटा क्रूव मिड-साइज़ कूपे एसयूवी से टक्कर लेगी।हालांकि, महिंद्रा की नई मिड-साइज़ एसयूवी में अधिक व्यावहारिक और विशाल इंटीरियर के साथ-साथ ज्यादा ट्रेडिशनल एसयूवी साइज दिया जाएगा।इसका प्रॉडक्शन मॉडल 2025 में लॉन्च होगा।महिंद्रा एम210 पर बेस्ड गाड़ी की कीमत 25 लाख के आस पास है।रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि महिंद्रा एक्सयूवी800, जो कि एक्सयूवी700 का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा।एक बेस्पोक ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा।7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी सिस्टम दोनों के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।इसकी कीमतें 30 लाख रुपये से 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के दायरे में गिरने की संभावना है।आर्किटेक्चर फर्श के नीचे एक बड़ा बैटरी पैक और एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर्स को समायोजित करने के लिए अनुकूल होगा।महिंद्रा एक्सयूवी 800 इलेक्ट्रिक एसयूवी के 80के डब्ल्यूएच से ऊपर की क्षमता के बैटरी पैक के साथ आने की उम्मीद है।एक या दो स्थायी-चुंबक ब्रशलेस मोटर्स हो सकते हैं और इसके पावर फिगर्स 150बीएचपी – 310बीएचपी के बीच होंगे।