छपका में आदिवासी बच्चों ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

सोनभद्र। बिरसा मुंडा फाउंडेशन एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट कार्यालय छपका में आदिवासी बच्चों ने शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। फाउंडेशन के कार्यालय प्रभारी ऋतिशा गोंड़ ने आदिवासी बच्चों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर आजादी के नारे लगाए तथा अमर जवान शहीदों को याद किया। उन्होंने बच्चों को आजादी के लड़ाई में शहीद अमर जवानों के वीरगाथा के बारे में बताया। कार्यक्रम में अनुप्रिया, विभा, संध्या, खुशबू ,सुधा, संध्या, अंकिता अंशिका, मुस्कान, आभा, निधि, रूपाली, आंचल सहित कई आदिवासी बच्चे उपस्थित रहे।