जमीनी विवाद को तत्काल करे निस्तारित उप जिलाधिकारी सकलडीहा

सकलडीहा चंदौली।कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया। इसमें राजस्व से संबंधित कुल 5 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 1 का मौके पर निस्तारण किया गया समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी मनोज पाठक व क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुन संबंधित कर्मचारियों को स्थलीय निरीक्षण एवं  गुण दोष के आधार पर निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया उप जिलाधिकारी मनोज पाठक ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप लगातार जमीनी संबंधित विवाद को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जा रहा है। एसडीएम मनोज पाठक ने  कर्मचारियों को निर्देश देते हुए बताया कि तहसील क्षेत्र के जमीन संबंधी विवाद संबंधित प्रार्थना पत्रों पर स्थलीय निरीक्षण करते हुए जानकारी प्राप्त कर उचित कार्रवाई करें जिससे मामलों को निस्तारित किया जा सके वही क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि तहसील क्षेत्र के जमीन संबंधी विवाद में प्रशासन का भरपूर सहयोग प्राप्त कर जमीनी मामलों को विस्तारित करें। मौके पर उ0नि0 महफूज अहमद, चौकी प्रभारी भूपेश कुशवाहा, राजस्व कर्मी प्रदीप सिंह, संजीव सिंह, पूजा सिंह, पूजा राय, पूजा वर्मा, शशि कला, विनीता रा० नि०शशि कांत द्विवेदी, राघवेंद्र सिंह, चंद्रकांत यादव, विकास गुप्ता, अनूप श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, शैलेंद्र, राम, संदीप पांडे, इत्यादि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।