प्रयागराज।आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक मामले, भारत सरकार स्मृति जुबिन ईरानी ने शनिवार को शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क स्थल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम मंत्री जी ने पत्थर गिरजाघर से चन्द्रशेखर आजाद पार्क तक निकाली गयी तिरंगा बाइक रैली में शामिल हुई। बाइक रैली से चन्द्रशेखर आजाद पार्क शहीद स्थल पहुंचकर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। मंत्री जी ने वहां पर लगायी गयी शहीदों के जीवनवृत्त पर आधारित व पाण्डुलिपि प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। तदुपरांत मंत्री जी ने कार्यक्रम में उपस्थित जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मकसूद उल्ला व अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में मंत्री जी ने नौ महिलाओं की गोद भराई की रम्म पूरी करते हुए उन्हें फल की टोकरी भेंट की। मंत्री जी ने नेहरू युवा केन्द्र व स्काउड गाइड के युवाओं को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंत्री जी ने आंगनबाड़ी केन्द्र के चार बच्चों को प्री स्कूल किट प्रदान किया।मंत्री जी ने ज्वाला देवी इण्टर कालेज के बच्चो के साथ वंदे मातरम् गीत भी गाया।इस अवसर पर मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सभी लोगो से हर घर तिरंगा फहरायें जाने का आह्वाहन किया गया है। उनके इस आह्वाहन के साथ पूरा देश जुड़ गया है। प्रयाग की इस पुण्य धरती से हर घर तिरंगा कार्यक्रम का संदेश पूरे देश तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड से जब पूरा विश्व बंद पड़ गया था, तब प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की विकास की गति को रूकने नहीं दिया गया। उस समय विश्व में किसी देश ने यह कल्पना भी नहीं की थी कि भारत कोविड के प्रभाव से इतनी अच्छी तरह से उबर पायेगा। प्रधानमंत्री जी ने कोविड काल में लगभग 80 करोड़ लोगो को मुफ्त राशन देकर यह सुनिश्चित किया कि देश का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। मंत्री जी ने उन सभी क्रांतिकारियों के बलिदान को याद किया, जिन्होंने मां भारती के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर हमें आजादी दिलायी। कहा कि ऐसे वीर सपूतों को सिर झुकाकर नमन करती हूं। उन्होंने कहा कि आज हम सब संकल्प ले कि आने वाला 25 वर्ष भारतवर्ष का स्वर्णिम काल हो। उन्होंने कहा कि आज जिन महिलाओं की गोद भराई की रस्म की गयी है, उनको रानी लक्ष्मी बाई, शहीद भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद जैसे वीर पुत्र-पुत्रियों की प्राप्ति हो। इस अवसर पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल एवं सांसद इलाहाबाद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी से हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वाहन किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने मंत्री जी को स्मृति चिन्ह भंट किया। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post