नागरिकों में राष्ट्र भक्ति की भावना जगाकर हर घर फहराएं तिरंगा: राजेंद्र

फतेहपुर। आजादी का अमृत महोत्सव अभियान हर घर तिरंगा सप्ताह के तहत तीसरे दिन मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के नवीन सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ किया। आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर डायट सभागार में संस्कृति निदेशालय द्वारा पंजीकृत दल श्याम बिहारी गौड़ व विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं द्वारा देश की एकता, अखंडता एवं देशभक्ति की भावना को प्रेरित करने वाले कार्यक्रमों व गीतों का प्रस्तुतिकरण किया।विधायक श्री पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को बड़े धूमधाम के साथ मना रहा है। यह देशवासियों के लिए गौरवशाली पल है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का देश व प्रदेश आभारी है कि पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा फहराने का कार्य किया जा रहा है। नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने एवं देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने व उनके प्रति सम्मान का भाव जगाने के उद्देश्य से पूरे देश में स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। देश की आजादी में जनपद के वीर अमर शहीदों जोधा सिंह अटैया, ठाकुर दरियाव सिंह, डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्ला खा, गयादीन दूबे आदि अनेक वीरों ने देश को आजाद करने के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया। राष्ट्र कवि सोहनलाल द्विवेदी ने कविता के माध्यम से राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने का काम किया है। इस अभियान को जन सहभागिता के लिए शहर से गाँव तक नुक्कड़ नाटक व तिरंगा का वितरण कर नागरिको में राष्ट्र भक्ति की भावना जगाकर हर घर तिरंगा फहराये। सभी संकल्प ले कि देश के संकट के समय में हम अपनी जान तक न्योछावर कर दें पर देश की आन-बान शान न जाने दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश सेवा करने के लिए अग्निवीर योजना चलाई जो चार वर्ष सेवा के बाद 20-22 लाख रुपए लेकर वापस आयेंगे जिससे अपना व अपने परिवार का जीवनयापन में सहायक होगी और साथ ही संकट के समय देश की रक्षा करेंगे। अंग्रेजों ने अमर शहीदों पर बहुत जुल्म किया पर देश के क्रांतिकारियो ने देश को आजाद कराकर ही दम लिया। अमर वीर क्रान्तिकारी सवारकर कालापानी की सजा काट रहे थे, तब जेल में अपने रक्त से भारत माता की जय, वंदेमातरम आदि लिखकर देश को आजाद करने लिए जेल में रहते हुए नागरिको को संदेश दिया था। विधायक ने छात्रों को तिरंगा झंडा वितरित किया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा भेजी गयी एलईडी वैन के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण महेंद्र प्रसाद चैबे, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत पाल, जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चें व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।