पेनियरबाय ने शुरु की शून्य निवेश योजना

मुंबई। देश के बिना ब्रांच बैंकिंग और डिजिटल नेटवर्क वाली कंपनी ‘पेनियरबाय’ ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिला उद्यमियों के लिए 20,000 से अधिक पिन कोड क्षेत्रों में शून्य निवेश योजना (जीरो इन्वेस्टमेंट प्लान) शुरू की है।यह योजना कंपनी के स्वतंत्रता दिवस कैम्पेन प्रगति महोत्सव का विस्तार है जिसे खुदरा साझीदारों के योगदान के लिए मनाया जा रहा है।वित्तीय समावेशन में सभी के लिए राष्ट्रीय दृष्टिकोण को तेज करने के अलावा इस पहल का उद्देश्य व्यवसाय खाता खोलने के शुल्क को माफ करते हुए देश की ग्रामीण महिलाओं के बीच वित्तीय स्वतंत्रता का निर्माण करना है। इसके साथ ही राष्ट्र निर्माण आंदोलन में शामिल होने के लिए महिलाओं को प्रेरित भी करना है।कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 तक 10 लाख से अधिक महिला उद्यमियों को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने का लक्ष्य है।