वाराणसी । रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित विशेष गाड़ियों की रेक संरचना में विभिन्न तिथियों से परिवर्तन किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-१९ के मानकों का पालन करना होगा। इसके तहत ट्रेन संख्या ०५००४ गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी में २५ जून, २०२१ से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का ०१, एस.एल.आर.डी. का ०१, साधारण द्वितीय श्रेणी के ०७, शयनयान श्रेणी के ०८, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का ०१, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के ०३ तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के ०१ कोच सहित कुल २२ कोच लगाये जायेंगे। ट्रेन संख्या ०५००३ कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर विशेष गाड़ी में २६ जून, २०२१ से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का ०१, एस.एल.आर.डी. का ०१, साधारण द्वितीय श्रेणी के ०७, शयनयान श्रेणी के ०८, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का ०१, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के ०३ तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के ०१ कोच सहित कुल २२ कोच लगाये जायेंगे।